Header Ads Widget

श्री पर्वत शक्तिपीठ || Shri Parvat Shakti Peeth

 

श्री पर्वत शक्तिपीठ || Shri Parvat Shakti Peeth




कहाँ स्थित है


भारतीय राज्य लद्दाख के श्रीपर्वत पर माता के दाएं पैर की पायल गिरी थी। कुछ विद्वानों का कहना है कि यहां दक्षिण तल्प यानी कनपटी गिरा था। इसकी शक्ति है श्रीसुंदरी और शिव को सुंदरानंद कहते हैं। श्री पर्वत शक्तिपीठ यह स्थान हिन्दूओं के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है। श्री पर्वत शक्तिपीठ भारत के राज्य, जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में स्थित है। यह मंदिर माता दुर्गा को समर्पित है तथा इस मंदिर का नाम प्राचीन सिद्धपीठ में आता है। यह मंदिर माता दुर्गा को समर्पित है। यह मंदिर माता के 51 शक्तिपीठों में से एक है। इस मंदिर में शक्ति को देवी सुन्दरी के रूप पूजा जाता है और भैरव को सुन्दरानन्द के रूप में पूजा जाता है।

इस शक्तिपीठ के मूल स्थान के संबंध में मतभेद है। लद्दाख क्षेत्र के लेह जनपद में स्थित काली मंदिर को स्थानीय लोगों द्वारा एक शक्तिपीठ के रुप में पूजा जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह मंदिर लगभग 800 वर्ष पुराना है। इस मंदिर में देवी काली की एक विशाल प्रतिमा विराजमान है।




पौराणिक कहानी


पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी सती ने उनके पिता दक्षेस्वर द्वारा किये यज्ञ कुण्ड में अपने प्राण त्याग दिये थे, तब भगवान शंकर देवी सती के मृत शरीर को लेकर पूरे ब्रह्माण चक्कर लगा रहे थे इसी दौरान भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से सती के शरीर को 51 भागों में विभाजित कर दिया था, जिसमें से सती की दायें पैर की पायल इस स्थान पर गिरी थी।

श्री पर्वत शक्तिपीठ में सभी त्यौहार मनाये जाते है विशेष कर दुर्गा पूजा नवरात्र के त्यौहार पर विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है। इस दिन मंदिर को फूलो लाईट से सजाया जाता है। मंदिर का आध्यात्मिक वातावरण श्रद्धालुओं के दिल और दिमाग को शांति प्रदान करता है।

 



कैसे पहुंचे

श्री पर्वत शक्तिपीठ से नजदीकी हवाई अड्डा लेह में है.लेह के लिए दिल्ली से सीधी उड़ाने संचालित होती है. यहाँ से निकटम बड़ा रेलवे स्टेशन जम्मू में है. श्रद्धालु सड़क मार्ग से भी लेह पहुँच सकते है. सड़क मार्ग से लेह जाने के लिए श्रीनगर से लेह और मनाली से होते हुए पहुंचा जा सकता है. श्रीनगर से जोजिला पास होते हुए और लद्दाख से महोते हुए लेह पहुंचा जा सकता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नन्दीपुर शक्तिपीठ || Nandipur Shakti Peeth